ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
मा0 उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्री संतो
ष कुमार सिंह के निर्देशन में जनपदीय पुलिस, प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए जनपद में विभिन्न स्थानों के कुल 747 प्रतिष्ठानों(धार्मिक स्थलों) से लाउडस्पीकर हटवाए गए जिनमे मंदिर 276 व मस्जिद 471 है तथा कुल 604 धार्मिक स्थलों पर स्थित लाउडस्पीकरों की ध्वनि तीव्रता को कम कराया गया जिनमे 301 मंदिर व 303 मस्जिद है।