ब्लॉक जुनावई क्षेत्र के गांव में प्रधान द्वारा खड़ंजा की ईट निकालकर अपने मकान के निर्माण में लगाए जाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
जनपद सम्भल के ब्लॉक जुनावई क्षेत्र के गांव में प्रधान द्वारा खड़ंजा की ईट निकालकर अपने मकान के निर्माण में लगाए जाने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह से की शिकायत
जानकारी के मुताबिक ब्लॉक जुनावई के
गांव बधोई में
प्रधान रवि कुमार पर
गांव वालों ने खड़ंजा की ईंट निकालकर अपने मकान का निर्माण कराने का आरोप लगाया है
खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान को
जवाब दे नोटिस जारी किया है वही नोटिस का जवाब ना दिए जाने पर कार्रवाई की जाएगी ।
