ग्रामीणों ने बिजली कटौती को लेकर बिजली घर पर जाकर की नारेबाजी सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने बिजली कटौती को लेकर बिजली घर पर जाकर की नारेबाजी सौंपा ज्ञापन



 थाना हयातनगर के ग्राम रसूलपुर  के ग्रामीणों ने बिजली कटौती को लेकर पंवासा बिजलीघर प


र जा  प्रदर्शन कर   ज्ञापन दिया। ग्राम रसूलपुर   पांच दिन से बिजली नही  जा रही थी जिस से की घरों में रखे बिजली उपकरण बेकार हो गए हैं और मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं हो पा रहे थे। और खेत में खड़ी फसल बरबाद हो रही है।  ट्यूबबैल भी नहीं चल रही थे और रमजान का महीना भी चल रहा है रोजेदारों को भी परेशानी भी हो रही है  ग्राम में बीमारी भी चल रहे हैं मरीजों को भी परेशानी हो रही है फिर आज रसूलपुर के ग्रामीणों  धैर्य  जवाब दे गया। उन्होंने बिजली घर पर   जा कर  प्रदर्शन   कर जे ई  और  एक्सचेंज अधिकारी   को ज्ञापन दिया। वहां पर लाइन मैन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लहर और बिचपुरी के लोग रसूलपुर की लाइन को काट देते हैं और लाइन मैन को लाइन नही जोड़ने देते हैं। उनको धमका कर भागा देते है  एक्सचेंज अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि आप को बिजली को की समस्या नहीं होगी । ज्ञापन देने वालों में नाजिम मलिक, बब्बू प्रधान जी, मुस्तकीम, फरमान, जावेद, सतवीर, जहीर, कैफ सैफी, इसरार  सैफी आदि  रहे।।।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर