जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
आज दिनांक 29 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी महोदय श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक समिति के सम्मानित सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में छोटे व बड़े खाद्य कारोबारकर्ताओ का खाद्य लाइसेंस। पंजीकरण बनवाने, आम जनमानस को जागरुक किए जाने के संबंध में, बिना लाइसेंस। पंजीकरण के चल रही मीट की दुकानों को तत्काल बंद करवाने, इसके अतिरिक्त उचित दर विक्रेता, राशन की दुकाने, शराब की दुकानों
के लाइसेंस। पंजीकरण बनवाने के संबंध में निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि अगली बैठक में आंकड़ों का पूर्ण विवरण प्रस्तुत करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जनित बीमारी एवं फूड पॉइजनिंग टाइफाइड के केस आदि का रिकॉर्ड अनिवार्य रूप से होना चाहिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित करें कि उनके जांच का लक्ष्य निर्धारित हो। बड़े स्वीट्स शॉप, फूड रेस्टोरेंट्स, बैंकट हॉल का अभियान चलाकर निरीक्षण किया जाए। उक्त बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य ll श्री उमेश कुमार प्रताप, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ पीके त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण महेंद्र सिंह,महेश कुमार, कुलदीप तिवारी, तथा श्रीमती मीरा सिंह, उपस्थित