ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत बाराबंकी पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत बाराबंकी पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया
आज दिनांक 27.04.2022 को आगामी त्योहारों के दृष्टिगत किसी भी आकस्मिक परि
स्थितियों से निपटने हेतु पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया । इस दौरान पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी साझा करते हुए बल्वा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया तथा पुलिस कर्मियों को दंगाइयों/बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया । ड्रिल के दौरान शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया । इस अवसर पर जनपद के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।