उप डाकघर बहराम घाट के उप डाकपाल की तानाशाही से जनता त्रस्त

 उप डाकघर बहराम घाट के उप डाकपाल की तानाशाही से जनता त्रस्त




रामनगर बाराबंकी

       प्रकरण रामनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले उप डाकघर बहराम घाट का है जहां पर उप डाकपाल के द्वारा डाकघर को ना तो समय से खोला ही जाता है और ना ही समय से बंद किया जाता है उप डाकपाल महोदय जब मन होता है आते हैं और जब मन होता है चले जाते हैं डाकपाल महोदय डाकघर का संचालन अपने हिसाब से करते हैं !कई ग्रामीणों की शिकायत है कि उनके द्वारा जमा निकासी के लिए भी जब डाक घर जाते हैं तब यह बात कह कर वापस कर दिया जाता है कि आज  सर्वर काम नहीं कर रहा है या फिर नगदी नहीं है कई दिनों तक अपना ही पैसा निकालने के लिए उनको दौड़ाया जाता है एक ग्रामीण के द्वारा यह भी बताया गया कि सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए लगभग 1 महीने से वह डाकघर के चक्कर लगा रहा है  बाबूजी यह कहकर वापस कर देते हैं की अगले हफ्ते आना। उप डाकपाल महोदय के द्वारा किसी भी प्रकार का खाता खोलने के लिए ग्रामीणों को महीनों दौड़ाया जाता । लोगों  के द्वारा डाक अधीक्षक बाराबंकी को दूरभाष के माध्यम से शिकायत भी की जा चुकी है फिर भी अभी तक डाकपाल के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है।। डाक विभाग के उच्च अधिकारी कितने बड़े संवेदनशील यह एक गंभीर विषय तथा जनता की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए डाकपाल के विरुद्ध कोई कार्यवाही की जाती है या नहीं यह भी देखने वाली बात होगी


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर