लखनऊ कमिश्नरेट थाना जानकीपुरम पुलिस ने बन्द घरो के ताला तोड़ कर चोरी करने वाले 03 शातिर चोर/अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार । कब्जे से चोरी का 01 अदद जोड़ी पायल, 01 अदद जोड़ी बिछिया, 1700/-रूपये नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।क्राइम/सर्विलांस टीम डीसीपी (उत्तरी) व थाना जानकीपुरम संयुक्त पुलिस टीम की कार्यवाही 19.07.2025 को वादी श्री राम कृपाल गुप्ता पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम बिसम्हरा पो० बरांव थाना बैलघाट जिला गोरखपुर द्वारा शिकायत किया गया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल UP32KF5338 को चोरी कर लिया गया है। तत्काल उपरोक्त शिकायत पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 162/2025 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अभिषेक सिंह को सुपुर्द हुई।02.08.2025 को उपरोक्त मुकदमें के अनावरण हेतु मुखविर खास की सूचना के आधार पर सलीम तिराहे अभियुक्तगण सुजीत रावत पुत्र स्व० उदयराज रावत निवासी- सिकन्दरपुर से०-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, लोकेश कुमार उर्फ डब्लू पुत्र श्रीराम सूरत कश्यप नि0-1/696 से0-एच जानकीपुरम थाना गुडंबा लखनऊ, सरोज कुमार रावत पुत्र स्व० प्यारेलाल रावत निवासी - EWS 1/323 से0-...
बिजनौर शहर मे धूमधाम से मनाया गया उर्स
बिजनौर
जिला बिजनौर शहर में हजरत बाबा शहीदू द्दीन उर्फ कप्तान शाह और बाबा फरीदुद्दीन के मजार पर उर्स का इन इकाद किया गया जिसमे अतराफ के अकीदत मंद शामिल हुए और खूब धूमधाम से कव्वा
लियां के साथ उनका उर्स मनाया गया अकीदत मन का कहना है कि बाबा के दरबार में आने से सबकी मुरादें पूरी होती है और बीमारो को शिफा मिलती है हर दुख दर्द दूर हो जाता है गद्दी नशीन गौहर शाह ने बताया की बाबा का बहुत बड़ा करम है कि पहले मेरे अजदाद को अपनी खिदमत का मौका दिया उनके बाद यह शार्क मुझे हासिल हुआ है यह उनकी इनायत है और जब तक मे जिंदा हूं बाबा की खिदमत करता रहूंगा नायब गद्दी नशीन सलीम शाह का कहना है कि बाबा की सेवा करते हुए मुझे काफी साल हो गए है हजरत का बड़ा कर्म है कि उन्होंने मुझे अपनी खिदमत के लिए कुबूल किया और जब से मे इनकी खिदमत मे आया हूं तब से मेरी रूह को एक ताजगी और दिल को सुकून मिलता है और मे हर परेशानी से दूर हूं इस मौके पर मौलाना शाहवाली अकीदत मंद शमीम शाह जनदरपुर वाले और इस्लामुद्दीन शाह असलम शाह फहीम शाह फरदीन शाह मौजूद रहे