एसडीआरएफ टीम के सदस्य से बदसलूकी के आरोप में स्नानार्थी को जेल
एसडीआरएफ टीम के सदस्य से बदसलूकी के आरोप में स्नानार्थी को जेल ।
विन्ध्याचल , मीरजापुर । गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात राजकीय आपदामोचन दल के सदस्य से बदसलूकी के आरोप में एक स्नानार्थी को स्थानीय पुलिस ने जेल भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार रजनीश शुक्ला निवासी लहंगपुर थाना लालगंज अपने परिवार के साथ दर्शन करने आया था । दर्शन के पूर्व पक्काघाट पर स्नान करते समय पानी मे लगे बैरिके
टिंग को पार कर स्नान करने लगा । ड्यूटी पर तैनात राजकीय आपदामोचन दल के लोगों द्वारा मना करने पर उक्त स्नानार्थी ने ड्यूटी कर्मी से बदसलूकी की । उक्त ड्यूटी कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने स्नानार्थी को जेल भेज दिया ।
