ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
एसडीआरएफ टीम के सदस्य से बदसलूकी के आरोप में स्नानार्थी को जेल ।
विन्ध्याचल , मीरजापुर । गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात राजकीय आपदामोचन दल के सदस्य से बदसलूकी के आरोप में एक स्नानार्थी को स्थानीय पुलिस ने जेल भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार रजनीश शुक्ला निवासी लहंगपुर थाना लालगंज अपने परिवार के साथ दर्शन करने आया था । दर्शन के पूर्व पक्काघाट पर स्नान करते समय पानी मे लगे बैरिके
टिंग को पार कर स्नान करने लगा । ड्यूटी पर तैनात राजकीय आपदामोचन दल के लोगों द्वारा मना करने पर उक्त स्नानार्थी ने ड्यूटी कर्मी से बदसलूकी की । उक्त ड्यूटी कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने स्नानार्थी को जेल भेज दिया ।