एसडीआरएफ टीम के सदस्य से बदसलूकी के आरोप में स्नानार्थी को जेल

 एसडीआरएफ टीम के सदस्य से बदसलूकी के आरोप में स्नानार्थी को जेल ।



विन्ध्याचल , मीरजापुर । गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात  राजकीय आपदामोचन दल के सदस्य से बदसलूकी के आरोप में एक स्नानार्थी को स्थानीय पुलिस ने जेल भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार रजनीश शुक्ला निवासी लहंगपुर थाना लालगंज अपने परिवार के साथ दर्शन करने आया था । दर्शन के पूर्व पक्काघाट पर स्नान करते समय पानी मे लगे बैरिके


टिंग को पार कर स्नान करने लगा । ड्यूटी पर तैनात राजकीय आपदामोचन दल के लोगों द्वारा मना करने पर उक्त स्नानार्थी ने ड्यूटी कर्मी से बदसलूकी की । उक्त ड्यूटी कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने स्नानार्थी को जेल भेज दिया ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर