आंधी में दीवार गिरने से हुई दो बालिकाओं की मृत्यु





आंधी में दीवार गिरने से हुई दो बालिकाओं की मृत्यु




सीतापुर की मिश्रिख तहसील क्षेत्र मैं मिश्रित से सिधौली मार्ग पर पड़ने वाले कल्ली चौराहे क्षेत्र में

आए तूफान में पक्की दीवार गिरने से दो बालिकाओं की हुई मौत,

नीरज पुत्र मोती लाल निवासी अमटामऊ थाना मिश्रिख आये तेज तूफान में पक्की दीवार सहित झोपड़ी गिरने से दो बालिकाओं की मौत हो गई नीरज गांव में न रहकर लगभग 1 वर्ष से  गांव के दक्षिण  अपने खेत के पास ऊसर की जमीन पर एक दीवार बनाकर उस पर छप्पर डालकर अपने परिवार के साथ रह रहा था नीरज कहीं काम पर गया था उसकी पत्नी और तीन बेटियां उसी झोपड़ी में रह रही थी तेज आए तूफान में दीवाल सहित झोपड़ी गिर गई उसी में मां सहित तीन बेटियां दब गई लोग के पहुंचने के बाद सभी को बाहर निकाला गया तब तक 2 छोटी बेटी यशोदा  2 वर्ष  दूसरी केसकली 3 वर्ष की घटनास्थल पर ही दबकर मौत हो गई बड़ी बेटी रामजानकी  5 वर्ष और मां रिंकी 35 वर्ष को भी कुछ चोटे आई जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर