ग्रामीण के बिजली के करंट उतरने से दो पशुओं की हुई मौत

 संभल


जनपद संभल में बिजली विभाग की फिर से लापरवाही आई सामने


 ग्रामीण के बिजली के करंट उतरने से दो पशुओं की हुई मौत


*एंकर*:-संभल के जुनावई क्षेत्र के गांव असदपुर में मजदूर छोटे लाल पुत्र चंद्रपाल गांव के किनारे अपनी झोपड़ी डालकर गुजर बसर कर रहा था तथा छोटेलाल का आरोप है कि मेरे घर के किनारे पर एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है आज मेरी पत्नी पशुओं को चारा डालने जा रही थी बिजली के खंभे के अर्थ का तार से करंट उतरने से दो पशु तड़प तड़प कर जान दे रहे थे जभी पत्नी नेम बती ने पशुओं का हाल देखा और घबराने लगी खुद भी करंट से बचाव करते हुए गांव की तरफ दौड़ी जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक एक भैंस एक बैल  की मौत हो चुकी थी पत्नी ने पति ने बताया यह जो मेरे घर  में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है इसी की वजह से मेरे साथ में घटनाएं हो रही है अब छोटे लाल का परिवार सदमे में है क्या उस गरीब किसान को क्या सहायता मिलेगी दो पशु की कीमत करीब ₹50000 बताई जा रही है,सम्भल से सिटी चैनल के लिए मोहित भारद्वाज की रिपोर्ट

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर