बाइक पोल से टकराने से रिटायर फौजी की मौके पर मौत

 बाइक पोल से टकराने से रिटायर फौजी की मौके पर मौत


  ।   गंजडुंडवारा नगर के राजेंद्र नगर में किराए के मकान में रह रहे रिटायर्ड फौजी अरब सिंह यादव पुत्र नंदन सिंह  उम्र 55 वर्ष बाइक द्वारा पेट्रोल पंप पर  बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहे थे तभी कैनाल रोड पर ज्ञानोदय विद्यालय के निकट नगर पालिका की लाइट की केबिल टूटी हुई पड़ी थी उसी में  बाइक किसी तरह उलझ गई और बाइक सवार फौजी अरब सिंह विद्युत पोल से टकरा गए  जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई रक्त स्राव अधिक हो जाने से कुछ ही देर में अरब सिंह की मृत्यु हो गई बताया जाता है कि अरब सिंह सुरेश पाल सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी राजेंद्र नगर के यहां किराए पर रहते थे अरब सिंह मूल रूप से एटा जनपद के सेलार गांव के निवासी थे मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है और अरब सिंह के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर