ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
शराब पीकर खेत मे गिरे युवक की पांच दिन बाद मिली लाश
बिजनौर
जिला बिजनौर के थाना स्योहारा क्षेत्र के अंतर्गत स्योहारा मे दूसरे दिन भी लगातार दूसरी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना रहा हालाकि मिले शव की शिनाख़्त हो गयी है जिसको पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सद्दोबेरखा में खेत पर काम कर रहे लोगो को दुर्गंध का एहसास हुआ तो उन्होंने पाया कि एक गली सड़ी लाश वहां पड़ी है सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो उसकी पहचान जसपाल सिंह(40) पुत्र बलवीर के रूप मे ग्रामीण के रूप में हुई मृतक के परिजनों ने बताया कि जसपाल सिंह शराब का आदि था और उत्तर काशी में कबाड़ का काम करता था बताया जा रहा है कि मृतक 4 व 5 दिन पूर्व उत्तर काशी से घर के लिए लोटा था पर घर नही आया था सम्भवतः मृतक ने शराब का ज़्यादा सेवन कर लिया और यही खेत मे गिरकर मर गया परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्यवाही से इनकार कर दिया