थाना छतारी पुलिस द्वारा दो शातिर तस्कर अवैध असलाह तस्कर गिरफ्तार


थाना छतारी पुलिस द्वारा दो शातिर तस्कर अवैध असलाह तस्कर गिरफ्तार


*कब्जे से 14 तमंचे व 7 जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद*


प्रभारी निरीक्षक थाना छतारी राहुल कुमार द्वारा मुखबिर से सूचना के आधार पर रात्रि के समय पहासू बॉर्डर हनुमान मंदिर के पास दो शातिर अभियुक्त अवैध असलाह तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।


पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया यह सभी तमंचे अजीत सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी कस्बा व थाना खैर जनपद अलीगढ़ बनाएं गए हैं। अभिषेक तमंचे बनवाने में सहयोग करता है तथा अभिषेक ही हमें फोन करके बताता है कि तमंचा कहां और किस व्यक्ति को सप्लाई करने हैं हम दोनों अभिषेक के कहने पर बनाए गए तमंचे सप्लाई किया करते हैं।



उसी के कहने पर आज इन तमंचे को अतरौली में सप्लाई करने जा रहे थे। कि रास्ते में पुलिस द्वारा हमें गिरफ्तार कर लिया गया।


*गिरफ्तार अभियुक्त*

डेविड कुमार जाटव व राकेश कुमार दोनो  निवासी अलीगढ़।


*बरामदगी*

14 तमंचा 315 बोर व 7 जिंदा कारतूस एक बजाज सिटी 100 मोटरसाइकिल।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर