गुन्नौर गरीबों के हक पर राशन विक्रेता डाका प्रशासन सुनवाई न करने का आरोप

 गुन्नौर गरीबों के हक पर राशन विक्रेता डाका प्रशासन सुनवाई न करने का आरोप



गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव भोज राजपुर के ग्रामीणों ने एकत्र होकर तहसील परिसर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने राशन वितरण में अनमितताओं को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन करने के बाद उप जिलाधिकारी राम केश सिंह को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उप जिलाधिकारी द्वारा टीम बनाकर राशन विक्रेता की जांच के आदेश किए थे। संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी को राशन विक्रेता के खिलाफ शिकायती पत्र देकर राशन विक्रेता की शिकायत की गई थी। जिसमें 80 प्रतिशत कार्ड धारकों से पूछताछ कर बयान लेने को कहा गया था। पांच दिन में पूरी जांच करने को निर्देश दिए गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि प्रकरण में राशन विक्रेता के खिलाफ कई बार जांच हो चुकी है और जिस में लगाये गए आरोप भी सही पाए गये हैं। 12 मई 2022 को गांव में टीम पुनः जांच करने के लिए गयी तो टीम ने राशन डीलर से सांठगांठ करने के बाद कोई भी जांच नहीं की और बिना जांच किये ही वापस आ गये गुन्नौर के प्रशासन पर तरह-तरह के आरोप लगाया हैl

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर