पुलिस ने धार्मिक स्थलों से हटवाए लाउडस्पीकर


बगरैन (बदायूँ ) - वजीरगंज थाना के बगरैन  में पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर अब थानों में जंग नहीं खायेंगे बल्कि पुलिस ने उनका सदुपयोग शुरु कर दिया है। पुलिस कब्जे में लिये गये लाउडस्पीकर स्कूलों को दान कर रही है। रविवार को बगरैन चौकी की पुलिस ने पांच स्कूलों को एक - एक  लाउडस्पीकर दान किये।


प्रदेश सरकार के निर्देश पर चलाये


गये अभियान के तहत बगरैन में पुलिस ने धार्मिक स्थलों से कई दर्जन लाउडस्पीकर उतरवाकर जब्त किये हैं। अभी तक यह लाउडस्पीकर थानों पर रखे थे मगर अब इन्हें स्कूलों को दान करने का अभियान शुरु किया गया है। रविवार को बगरेैन चौकी प्रभारी  राजदीप सिहं  के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने क्षेत्र पांच स्कूलों को पाँच लाउडस्पीकर दिए। यह लाउडस्पीकर स्कूली बच्चों के शैक्षणिक प्रयोग में लिए जाएंगे।

बगरेैन चौकी प्रभारी  राजदीप सिहं  ने बताया कि धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर स्कूलों को दिए जा रहे हैं। जिससे स्कूली बच्चे इनका लाभ उठा सकें। अब तक कई थानों की पुलिस लाउडस्पीकर दान कर चुकी है। इस मौके पर हेड कांस्टेबल राधा रमन सिंह , कांस्टेबल संजीव कुमार तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर