राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
,,,,पुलिस प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान ,,,
जनपद संभल क्षेत्र के थाना जुनवाई कस्बा मेन चौराहे पर S H O पवन कुमार ने पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कई वाहनों के चालान भी कांटे आपको बताते चलें जिन दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है उन दुकानदारों को सड़क के किनारे से कुछ दूरी पर दुकान लगाने
की सख्त निर्देश दिए जो लोग अनुशासन का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी बेवजह घूम रहे लोगों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा क्योंकि आए दिन कुछ शराबी लोग शराब पीकर मेन चौराहे पर दुकानदारों व कवरेज कर रहे पत्रकारों से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने के कड़े कदम उठाए जा रहे हैं पुलिस के इस रवैया से दुकानदार, आने जाने वाले राहगीर बहुत खुश हैं।