मिर्ज़ापुर: अपर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर संजय वर्मा के पुत्र आदित्य वर्मा भी IPS बने.. UPSC में 200 रैंक

 मिर्ज़ापुर: अपर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर संजय वर्मा के पुत्र आदित्य वर्मा भी IPS बने.. UPSC में 200 रैंक








पिता-पुत्र एक साथ बने आईपीएस


जनपद मिर्जापुर

मिर्जापुर आपको बड़ा प्रसन्नता होगी कि  पिता और पुत्र एक साथ कैसे आईपीएस बन गए। 22 साल की उम्र में पुत्र ने आईपीएस क्वालीफाई किया, वहीं जिले में तैनात एसपी सिटी संजय वर्मा भी पीपीएस से आईपीएस हो गए हैं। यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि पिता और पुत्र को एक साथ आईपीएस की रैंक मिली, जहां पिता की डीपीसी के बाद आईपीएस लिस्ट आई तो वहीं पुत्र ने डायरेक्ट आईपीएस क्वालीफाई किया। यह पुलिस विभाग के लिए गौरव की बात है। टीम में एसपी सिटी संजय वर्मा जी भी मौजूद हैं। हमारी टीम की तरफ से उनको ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं। मां विंध्यवासिनी से कामना है कि पिता के बाद पुत्र भी जिले का कप्तान बने। इसी कामना के साथ पुनः धन्यवाद।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर