कारागार बुलंदशहर में बंदियों सद्विचार, अपराध मुक्तिबोध, ईश्वरीय आस्था व नशामुक्ति पखवाड़े के तहत नशामुक्ति पर व्याख्यान व बच्चों द्वारा लघु नाटिकाओं द्वारा नशे के कुप्रभाव व नशा छोड़ने के उपाय बताए गए

 


आज कारागार बुलंदशहर में बंदियों सद्विचार, अपराध मुक्तिबोध, ईश्वरीय आस्था व नशामुक्ति पखवाड़े के तहत नशामुक्ति पर व्याख्यान व बच्चों द्वारा  लघु नाटिकाओं द्वारा नशे के कुप्रभाव व नशा छोड़ने के उपाय बताए गए। 

ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पटेल नगर, नई दिल्ली व बुलंदशहर सेंटर के सौजन्य से आयोजित एक भव्य आयोजन में बहन व भाइयों द्वारा महिला व पुरुष बंदियों को बुरी आदत छोडने, ईश्वरीय आस्था बढ़ाने, अपराध छोड़कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का आवाह्न किया। 

नई दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से आए बच्चों द्वारा आकर्षक पोशाकों के साथ मंच पर स्वागत नृत्य, जैसी करनी वैसी भरनी, नशा मुक्त भारत आदि नाटक प्रस्तुत किए। जिनसे बंदी व कर्मचारी भावविभोर होकर देखते रहे। बाद में नशा मुक्ति का संकल्प भी दिलाया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बुलंदशहर श्रीमती सुमन तिवारी द्वारा किया गया।

वक्ताओं के रूप में ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन व भाइयों के अतिरिक्त कई कालेजों के प्रधानाचार्य व बुद्धिजीवी लोग उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर