बदायूं में चीनी चोर गिरफ्तार

 चीनी चोर गिरफ्तार

जनपद बदायूँ के दातागंज कोतवाली पुलिस ने बरेली चले ट्रक में 500 बोरी चीनी लेकर फरार हुए ट्रक ड्राइवर सहित 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने 500 बोरी चीनी भी बतामद कर


ली ।


V/O 1 : ssp बदायूं ने खुलासा करते हुए बताया कि एक ट्रक जो कि बरेली से चीनी लेकर चला था । ट्रक मालिक ने बताया कि आखिरी लोकेशन बदायूं में gps से मिली ।  ट्रक को पुलिस ने दातागंज से बरामद कर लिया । मगर ट्रक के अंदर रखी चीनी गायब थी । पुलिस ने सर्विलांस की मदद से ट्रक ड्राइवर को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर सात अन्य लोगों को भी पकड़ा ।  सभी आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 500 बोरी चीनी भी बरामद कर ली और ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया । ट्रक ड्राइवर ने साजिश रचकर ट्रक को गायब कर चीनी बेच दी थी । यह चीनी अपनी ही करीबियों को चीनी को बेच दी थी  । 12 घंटे के अंदर खुलासा करने वाली टीम को एसएससी ने नगद ₹10 हजार देने की घोषणा की है 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर