बांदा जिला अधिकारी ग्राम डिंगवाही के बड़ा तालाब में गंदे पानी में उतर कर घंटों पसीना बहाकर उक्त अभियान की शुरुआत की

 


बांदा जिला अधिकारी ग्राम डिंगवाही के बड़ा तालाब में गंदे पानी में उतर कर घंटों पसीना बहाकर उक्त अभियान की शुरुआत की


*50 तालाबों में आज से साफ होगी जलकुंभी*

बांदा। ग्राम पंचायतों में सोमवार से ग्रामीणों के सहयोग से ‘जल कुंभी हटाओ-तालाब बचाओ’ अभियान चलेगा। प्रथम चरण में 50 तालाबों की सफाई होगी। इसके लिए 113 अधिकारियों को लगाया गया है। जलकुंभी के बीच तालाबों में महिला अधिकारी नहीं जाएंगी।



डीएम अनुराग पटेल ने अभियान में लगाए गए अधिकारियों को निर्देश दए हैं कि सोमवार को सुबह सात बजे तालाबों में पहुंचकर सफाई कार्य शुरू कराएं। डीपीआरओ को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक तालाब की सफाई के लिए 10 सफाई कर्मचारी लगाएं। खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक आदि भी अभियान में सहयोग करेंगे। महिला अधिकारी तालाब में प्रवेश नहीं करेंगी बल्कि बाहर रहकर सफाई कार्य में सहयोग करेंगी। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर