प्रकृतिक उपहार का संरक्षण हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है- निखिल

प्रकृतिक उपहार का संरक्षण हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है- निखिल 


5000 पौधों का वृक्षारोपण इस वर्ष का लक्ष्य-निखिल गुप्ता


विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर जनहित युवा शक्ति द्वारा संस्था के अध्यक्ष निखिल गुप्ता व नितेश गोरखपुरिया एवं अनमोल अग्रहरि गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी एवं साहित्यकार लेखक शायर ई. मिन्नत गोरखपुरी के नेतृत्व में विश्व प्राकृतिक संरक्षण दिवस के अवसर पर बस स्टैंड स्थित डीएम कार्यालय पर वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर ई मिन्नत गोरखपुरी ने कहा प्राकृतिक उपहार का संरक्षण हम सब भारतीयों की नैतिक जिम्मेदारी है साथ ही साथ उन्होने कहा कि जिस तरीके से जनहित युवा शक्ति संगठन के द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगों को सचेत वह जागरूक करते हुए सभी के जीवन को बचाने के लिए जलवायु परिवर्त



न के मद्देनजर वृक्षारोपण कर जीवन भरे संकट से निजात दिलाने के लिए धरती के भविष्य को संवारने के लिए जो कार्य कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है संस्था के अध्यक्ष निखिल गुप्ता ने कहां की शहर वह गांव दिन प दिन प्रदूषण की चपेट में आ रहे हैं ऐसे में वृक्षारोपण की आवश्यकता और अधिक महसूस हो रही है युवा समाजसेवी नितेश ने कहा कि इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर एक दिन 50 से अधिक आम बरगद अमरूद सागवान आदि के पौधों का वृक्षारोपण किया गया वरिष्ठ समाजसेवी अनमोल अग्रहरि ने कहा कि जिस तरीके से जनहित युवा शक्ति द्वारा 5000 पौधों का वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है वह प्रशंसनीय है और इस तरह के कामों की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है ।

इस अवसर पर निखिल गुप्ता,नितेश गोरखपुरिया, अनमोल अग्रहरि, मोहम्मद आकिब अंसारी, शिबू खान,अजमतुल्लाह पप्पू ,हाजी जलालुद्दीन कादरी आदि मौजूद रहेl


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर