जनपद शाहजहांपुर पूर्व विधायक के पुत्र के परिवार रजिस्टर में छेड़छाड़ कर महिला का नाम बढ़ाने का आरोप

 बिग ब्रेकिंग न्यूज़


जनपद शाहजहांपुर


पूर्व विधायक के पुत्र के परिवार रजिस्टर में छेड़छाड़ कर महिला का नाम बढ़ाने का आरोप



संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट



--- पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के स्वर्गीय पुत्र के परिवार रजिस्टर में छेड़छाड़ की शिकायत

--- पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज वर्मा ने मीडिया के साथ बातचीत में लगाए गंभीर आरोप


निगोही। एक फिर से पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा का नाम चर्चा में आ गया। इस बार उनकी पुत्रवधू ने परिवार रजिस्टर में साजिशन एक महिला का नाम बढ़ाने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत की है। वहीं पूर्व विधायक के बेटे पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज वर्मा ने मीडिया से बातचीत में सत्तापक्ष की विधायक पर भी आरोप लगाए हैं।

        पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के स्वर्गीय बेटे विनोद कुमार की पत्नी रुचि वर्मा ने पुलिस को अधीक्षक को पत्र भेजकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई है। रुचि वर्मा का आरोप है कि इनके परिवार में उनके अलावा उनका एक बेटा और एक बेटी ही है। नगर पंचायत के कर्मचारियों ने सत्तापक्ष के इशारे में उनके परिवार रजिस्टर में छेड़छाड़ कर एक महिला को विनोद कुमार की पत्नी बताते हुए नाम दर्ज कर दिया है। रुचि का आरोप है





कि गलत तरीके से उस महिला का नाम जोड़ा गया है। इस संबंध में रुचि वर्मा के जेठ निगोही के पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज वर्मा ने प्रेसवार्ता करते हुए मामला मीडिया को बताया। मनोज वर्मा ने बताया की उनके छोटे भाई विनोद वर्मा की मृत्यु वर्ष 2018 में हो गई थी। उक्त बात की प्रविष्टि निगोही ग्राम पंचायत के रजिस्टर में दर्ज थी। 31 दिसंबर 2019 को निगोही को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया। जिसके बाद 23 जून 2022 को परिवार रजिस्टर ग्राम पंचायत से नगर पंचायत को दे दिया गया। मनोज वर्मा का आरोप है कि 15 जुलाई 2022 को परिवार रजिस्टर मौजूदा विधायक ने अपने कार्यालय पर नगर पंचायत के लिपिक दानिश खान से मंगवाया था। 20 जुलाई को जब रजिस्टर वापस लिया गया तो उसमे साजिशन सरिता यादव का नाम बढ़ाया गया था। आरोप है कि परिवार रजिस्टर में छेड़छाड़ कर उसमे यह नाम बढ़ाया गया है। मनोज वर्मा ने उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

    वहीं, इस मामले में नगर पंचायत के लिपिक दानिश खान से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो वह मीडिया से सवालों का जबाव देने से बचते रहे। कैमरे के सामने उन्होंने मौन साध लिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर