एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म --शाहजहांपुर बंडा


 एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म

शाहजहांपुर 

बंडा क्षेत्र के गांव ररूआ निवासी उमेश ने अपनी पत्नी आरती देवी के प्रसव पीड़ा होने की सूचना दी जिस पर पायलट अरुण कुमार यादव तत्काल 102 एंबुलेंस ररूआ पहुंचकर प्रसव पीड़ा से पीड़ित आरती देवी पत्नी उमेश कुमार निवासी ररूआ को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंडा जा रहे थे तभी रास्ते में गांव डोकरी बुजुर्ग के पास आरती देवी के प्रसव पीड़ा तेज होने लगी  जहां पायलट अरुण कुमार यादव ने एंबुलेंस को सड़क किनारे रोक कर ईएमटी प्रदीप कुमार यादव  की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया और तत्काल नजदीकी सीएचसी बंडा लेकर पहुंचे जहां जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं परिवार में खुशी का माहौल है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर