छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम के बचाव के लिए जागरूक किया गया

 छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से बचाव के तरीके बताये

कन्नौज 

छिबरामऊ नगर के इंटर कालेज मे कोतवाली पुलिस ने छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम के बचाव के लिए जागरूक किया और किसी भी अजान व्यक्ति से फोन पर बैक की जानकारियां साझा न करने की सलाह दी कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक शिवेंद्र सिंह शर्मा हरे कृष्ण ने नगर के जगदीश्वर दयाल जनता इंटर कॉलेज मे छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि अपनी बैंक की जानकारियां खाता संख्या पासवर्ड आदि किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करे बैंक अपने ग्राहकों से ऐसी कोई जानकारी साझा नही करते है।

 साइबर ठग इस तरह की जानकारी हासिल कर खाते से रकम पार कर देते हैं प्रधानाचार्य उमेश चंद दुबे ने सड़क सुरक्षा और पर्यावरण के बारे मे छात्र छात्राओं को जागरूक किया इस दौरान दोनों उपनिरीक्षक ने कॉलेज मे पौधरोपण किया इस मौके पर कमल यादव राकेश कुमार दुबे सत्यप्रकाश शाक्य अवधेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर