राहुल राज आईपीएस हुए सेवानिवृत्तलखनऊ पुलिस उपायुक्त पश्चिम के पद पर भी कर चुके हैं जनता की सेवा बेहद ईमानदार और सुलझे हुए अधिकारी रहे श्री राहुल राज आईपीएस* राहुल राज आईपीएस, डीआईजी रेलवे प्रयागराज को पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में जीआरपी यूपी, आरपीएफ, एनसीआर प्रयागराज, प्रयागराज रेलवे डिवीजन, पीएसी और यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
चोरी की शक में मासूम बच्चे को बेरहमी से पिटाई
बुलंदशहर
बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के दारापुर गांव की घटना है जहां एक महिला ने मासूम बच्चे को चोरी करने के शक में बेरहमी से पीटा। लोगों का आरोप है कि महिला ने केवल शक को आधार बनाकर बच्चे को बहुत बेदर्दी से पीटा जिससे उसे गंभीर चोटें लगी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया और घटना की जांच में जुटी पुलिस
ताज़ा जानकारी के अनुसार घायल बच्चे को सीएचसी से ज़िला अस्पताल रेफर किया गया बच्चें की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।