*थाना पसगवां पुलिस द्वारा, सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*




*थाना पसगवां पुलिस द्वारा, सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया* 


पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अवैध क्रिया-कलापों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26.08.2022 को थाना पसगवां पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते हुए 03 नफर अभियुक्तों सुहील, बबलू व अब्दुल को 52 अदद ताश के पत्तें व कुल 1,420 रुपये नगद बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना पसगवां पर मु0अ0सं0 385/22 धारा 13 जुआं अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*

1-सुहील पुत्र वकील नि0 सिसौरा सहमत थाना पसगवां जनपद खीरी

2-बबलू पुत्र छोटेलाल नि0 कटहिया थाना कोतवाली सदर जनपद हरदोई

3-अब्दुल पुत्र नवाब नि0 सहजना थाना पसगवां जनपद खीरी


*बरामदगी-*

52 अदद ताश के पत्तें व कुल 1,420 रुपये नगद 


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1-उ0नि0 प्रभात कुमार

2-का0 अतुल कुमार

3-का0 विकास कुमार

4-का0 संदीप कुमार

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर