आजादी के अमृत महोत्सव पर संवाद प्रतियोगिता

आजादी के अमृत महोत्सव पर संवाद प्रतियोगिता

कन्नौज 

सिकंदरपुर कन्नौज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे संवाद प्रतियोगिता का आयोजन नगर की दर्पण एकेडमी मे किया गया आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव पर शीर्षक आजादी के अमृत महोत्सव के महत्वपूर्ण पडाव तथा भविष्य की चुनौतियों और संभावनाए पर संवाद प्रतियोगिता का आयोजन अकेडमी डायरेक्टर सुनीता शुक्ला की देखरेख मे करवाया गया नगर की दर्पण अकादमी में आयोजित संवाद प्रतियोगिता मे 46 विधार्थीयो ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चेयरमैन उर्वशी दुबे व निर्णायक की भूमिका मे रहे आशीष दुबे ने प्रथम द्वितीय तृतीय व चतुर्थ स्थान प्राप्त क्रमश काजल अंशुल सिंह प्रांजल तिवारी व साक्षी सिंह को प्रशासित पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया व अन्य ४२ प्रतिभागी को सांत्वना पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जानकारी के अनुसार सन 2010 से विधार्थीयो को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफल दिलवाने वाली नगर संस्था मे अब तक 700 विधार्थीयो का चयन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे हो चुका है इस मौके पर शिक्षक प्रभात शुक्ल वैभव शुक्ल अमित सक्सेना कौशल सैनी सहित एकेडमी के प्रतिभागी विधार्थी मौजूद रहे

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर