सांस्कृति मंत्रालय - भारत सरकार के सहयोग से सुर कला संगम द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम "शिव-तांडव" नाट्य समारोह का आयोजन किया गया

सांस्कृति मंत्रालय - भारत सरकार के सहयोग से सुर कला संगम द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम "शिव-तांडव"  नाट्य समारोह का आयोजन किया गया

कवियत्री डा० लक्ष्मी रस्तोगी तथा अंर्तराष्ट्रीय कवियत्री  डा० सुमन दुबे तथा कवि वेद प्रकाश त्रिवेदी को सम्मानित किया गया।

राष्ट्र नमन समाचार पत्र के सम्पादक संजय मिश्रा को सम्मानित किया गया।

लखनऊ

भारतीय कला संस्कृति से नई पीढ़ी को परिचित कराने के उद्देश्य से सांस्कृतिक मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से तीन दिवसीय नाट्य-समारोह "शिव-तांडव" का आयोजन हनुमान प्रसाद रस्तोगी गर्ल्स इंटर कॉलेज में दिनांक 07-08.2022 से 09 अगस्त 2022 को सम्पन्न हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि समाज सेविका, प्रबंधिका एवं कवियत्री डा० लक्ष्मी रस्तोगी तथा अंर्तराष्ट्रीय कवियत्री  डा० सुमन दुबे थीं  उनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सुर कला संगम के प्रबन्धक प्रदीप कुमार तिवारी द्वारा डा० लक्ष्मी रस्तोगी एवं डा० सुमन दुबे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और इसी के साथ कवि वेद प्रकाश त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्र नमन समाचार पत्र के सम्पादक संजय मिश्रा को पत्रकारिता क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया साथ ही समाजसेवी अनुपम दीक्षित एवं धीरेन्द्र अवस्थी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

नाट्य समारोह 2 शिव - तांडव " के कार्यक्रम में "जीतू - मयूरी' ग्रुप द्वारा बहुत ही मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई। यह कार्यक्रम "सुर कला संगम संस्था के अध्यक्ष सिद्धार्थ दीक्षित की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। 

जिसमें संस्था के सचिव अभिषेक निगम, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुरभि दीक्षित के साथ संदीप गौंड, अनुराग, शिवांश भारती एवं सुरकला संगम के सभी सम्मानित पदाधिकारी व सदस्य सम्मिलित हुए। संस्था के प्रबंधक प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि सुर कला संगम संगीत विद्यालय गरीब और असहाय बच्चों की मदद के लिए कार्य करती हैं तथा विद्यालय में ग़रीब बच्चों को निशुल्क संगीत की शिक्षा दी जाती हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर