नवागत इंस्पेक्टर ने दियूरिया कोतवाली का संभाला चार्ज ! रामसेवक




 नवागत इंस्पेक्टर  ने दियूरिया कोतवाली का संभाला चार्ज ! रामसेवक                  



   पीलीभीत । जनपद के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार एस.पी ने अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु कानून व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के उद्देश्य से कई थाना प्रभारी निरीक्षकों को  इधर से उधर कर दिया है । पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के द्वारा चलाए गए तबादला एक्सप्रेस अभियान से पुलिस महकमे में हड़कंप मच  गया है । वहीं दूसरी ओर अपराध शाखा से आए इंस्पेक्टर राम सेवक ने बुधवार को दियोरिया कला कोतवाली पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया है । कोतवाली पर तैनात इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी को थाना सुनगढ़ी का चार्ज सौंपा गया है । इससे पूर्व दियूरिया कला कोतवाली में इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।जिसमें न्याय पंचायत दियोरिया कला के ग्राम प्रधान  ठाकुर अजय सिंह ,अरविंद यादव ,दिनेश कुमार उर्फ अनु अग्रवाल , अरविंद कुमार मौर्य ,समेत क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों एवं समस्त पुलिस स्टाफ ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर जोरदार  विदाई दी  है ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर