जनहित सरकार की प्राथमिकता, शिकायतों का निपटारा संवेदनशीलता से करें डीसी समाधान शिविरों में प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें अधिकारी समाधान शिविर, सीएम विंडो एवं एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित मामलों की मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समीक्षा फरीदाबाद, 01 अगस्त हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो तथा एसएमजीटी पोर्टल पर लंबित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जिला उपायुक्त अपने-अपने जिलों में समाधान शिविरों, सीएम विंडो, जन-संवाद तथा एसएमजीटी पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी व संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विभागों के प्रतिनिधि समाधान शिविरों में दर्ज शिकायतों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें तथा उनकी वर्तमान स्थिति से संबंधित जानकारी समयबद्ध रूप से साझा करें।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत उपायु...
डिबाई विधानसभा के डिबाई ब्लॉक और दानपुर ब्लॉक पर माननीय विधायक श्री चंद्रपाल सिंह लोधी जी द्वारा सरकार आपके द्वार ' कैंप लगाया गया
डिबाई विधानसभा के डिबाई ब्लॉक और दानपुर ब्लॉक पर माननीय विधायक श्री चंद्रपाल सिंह लोधी जी द्वारा सरकार आपके द्वार ' कैंप लगाया गया
आज दिनांक 26-8-2022 को डिबाई विधानसभा के डिबाई ब्लॉक और दानपुर ब्लॉक पर माननीय विधायक श्री चंद्रपाल सिंह लोधी जी द्वारा ' ' सरकार आपके द्वार ' कैंप लगाया गया जिसमें पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड ,विधवा पेंशन ,वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन, किसान सम्मान निधि योजना, सुमंगला योजना डिबाई ब्लॉक में राशन कार्ड 229 महिला पेंशन 11 दिव्यांग पेंशन 5 वृद्धावस्था पेंशन 118 बाल सेवा 16, सुमंगला योजना 1 एवं दानपुर ब्लॉक में राशन कार्ड 154 महिला पेंशन 11दिव्यांग पेंशन 8 वृद्धावस्था पेंशन 67 बाल सेवा 2आदि उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माननीय श्री केसरी सिंह जी, ब्लॉक प्रमुख पति अनार सिंह जी ब्लॉक प्रमुख दानपुर श्री आनंद लोधी जी, खंड विकास अधिकारी संतोष गुप्ता जी ,एडीओ समाज कल्याण अधिकारी निरपेंदर सिंह ग्राम सचिव के पी सिंह सचिव मोहित भूषण सचिव अतीत अहमद साथ में मलखान सिंह जी विनेश जी योगेन्द्र फौजी जी हुकुम सिंह जी मंडल अध्यक्ष उमेश शर्मा जी चेतन माहेश्वरी जी नीलकमल रूपेंद्र लोधी एवं सभी गणमान्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।एवं अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे