ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
लखनऊ = सरोजनी नगर क्षेत्र में युवक आकाश त्रिपाठी के अपहरण का मामला। पुलिस ने आकाश त्रिपाठी के परिचित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार। विजय, शोभित, आफताब और कल्लू गिरफ्तार। अपहरण में इस्तेमाल कार भी बरामद। पैसे के लेनदेन में आरोपियों ने किया था आकाश का अपहरण। अपहरण के बाद हत्या की थी मंशा। चकमा देकर भागने से बची थी आकाश की जान। शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार।