गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे बी डी ओं और पशुचिकित्सा अधिकारी के साथ अभद्रता

गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे बी. डी. ओ और पशुचिकित्सा अधिकारी के साथ अभद्रता

पीलीभीत 

बिलसंडा।  क्षेत्र के गांव बिलासपुर में गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी और खंड विकास अधिकारी के साथ अभद्रता और हाथापाई  को उतारू के मामले में दी तहरीर पर पुलिस ने 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की । कार्रवाई ना होने से अधिकारियों में नाराजगी भी देखने को मिली। 

 ब्लॉक क्षेत्र के गांव बिलासपुर में 30 गोवंशीय क्षमता की गौशाला का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया था।  पशु चिकित्सा अधिकारी जगदेव सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम को  खंड विकास अधिकारी सुनील जायसवाल , पशुधन प्रसार अधिकारी पीके शुक्ला और ग्राम पंचायत अधिकारी नीरज कुमार के साथ गौशाला पहुंचे। गौशाला पहुंचकर गौशाला की व्यवस्थाएं देख रहे थे।  इसी दौरान गौशाला का फर्श  उखड़ा पड़ा था। गौवंश को बैठने में दिक्कत का सामना करना पड़़ रहा था।  इस संबंध में ग्राम प्रधान मोहम्मद रफी को फोन पर इस समस्या से अवगत कराया और उन्हें मौके पर बुलाया लेकिन ग्राम प्रधान मौके पर न आकर अन्य एक व्यक्ति को भेज दिया जो कि चार पहिया वाहन से हूटर बजाते हुए अन्य साथियों के साथ गौशाला पहुंचा और हम लोगों को देखकर आग बबूला हो गया । 

जब उससे हम लोग बात करनी चाही तो वह गाली-गलौज और हाथापाई को उतारू भी हो गया।  जब बो लोग   उग्र हो गए तब हम लोग वापस ब्लॉक की ओर चले तो उक्त व्यक्तियों द्वारा देख लेने की धमकी भी दी।  इस संबंध में थाना परिसर में लिखित रूप से शिकायत की।   कोई कार्यवाही ना होने से अधिकारियों में नाराजगी भी है।

एसओ अचल कुमार ने बताया कि मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ धड़पकड़ जारी है,  जिस गाड़ी का जिक्र किया गया है उसको  पकड़ कर थाने लाया जाएगा और उपरोक्त के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर