ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
एसडीएम सदर के पेशकार रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार
रायबरेली
एसडीएम सदर के पेशकार अमित मौर्य को एन्टी करप्शन टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार। घूस लेने की शिकायत पर एन्टी करप्शन की टीम ने किया गिरफ्तार हिरासत में लिए अमित को टीम लेकर पहुंची मिल एरिया थाने।
थाने में टीम के प्रभारी द्वारा लिखाया जा रहा मुकदमा