ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
जनपद जालौन के सिरसा कलार थानाध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित ग्राम टिकरी लोहई में बांटे विस्किट व फल।
जनपद जालौन में बाढ़ के हालात हुए बेकाबू बाढ़ आने से कई गाँव हुए जलमग्न और गाँवों का टूटा संम्पर्क।
बोट की मदद से प्रशाशन लगातार ग्रामीणों को राहत सामग्री पहुंचाने में जुटे।
थानाध्यक्ष सिरसा कलार दिव्य प्रकाश तिवारी ने हमराह फोर्स के द्वारा बाढ़ ग्रस्त प्रभावित ग्राम टिकरी लोहाई मैं बच्चों को और व्यक्तियों को फल व बिस्किट वितरण किये।