चेकिंग के दौरान बंदूक सहित अभियुक्त गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान बंदूक सहित अभियुक्त गिरफ्तार 

जालौन 

उरई। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अवैध कारोबार व अवैध अस्लाह के खिलाफ अभियान के चलते रामपुरा पुलिस ने एक अभियुक्त को चेकिंग के दौरान बंदूक के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।

एसपी रविकुमार के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के चलते रामपुरा थानाध्यक्ष राजीव कुमार बेश,उपनिरीक्षक सुशील पाराशर,कांस्टेबल रोहतास,आनंद तिवारी और चालक मुकेश पुरोहित थाना क्षेत्र के सिलउवा मोड पर यात्री प्रतीक्षालय के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक युवक को बंदूक ले जाते हुए देखा तो उसका पीछा करके उसे गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम नीरज वाल्मीक पुत्र राधारमण बल्मिक निवासी ग्राम क्वलारी थाना रेढ़र बताया।पुलिस ने उसके पास से एक बंदूक कंपनी की बरामद की है।पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर