महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की जांच शुरू पीड़त परिवार ने थाने में दी तहरीर

महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की जांच शुरू

पीड़त परिवार ने थाने में दी तहरीर

पीलीभीत 

बिलसंडा। प्रसव के दौरान महिला मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने स्टाफ नर्सो  की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक ने पीड़ित स्टाफ नर्स के बयान दर्ज किए। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि वह अपनी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देंगे। 

थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया मरौरी निवासी मंजीत ने बताया कि उनकी पत्नी लक्ष्मी  को सोमवार में  प्रसव  पीड़ा होने पर उन्हें  सीएचसी बिलसंडा लेकर आए।  जहां उनकी पत्नी को स्टाफ नर्स द्वारा भर्ती कर लिया गया । कुछ समय बाद उन्हें प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी। आरोप है कि स्टाफ नर्सों द्वारा प्रसव कराने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की जिसपर मैंने पांच हजार रुपए दे दिये। जिसके बाद उन्होंने बचे शेष रुएय मांगे न देने पर स्टाफ नर्स ने मेरी पत्नी के कट लगा दिया जिससे मेरी पत्नी की तबियत अधिक खराव हो गई। जिसके बाद  आनन-फानन में स्टाफ नर्स द्वारा मेरी पत्नी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।  जब जिला अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों द्वारा भर्ती करने से मना कर दिया गया। जिसके बाद अपनी पत्नी को एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ अधिक खून आने से उसकी मौत हो गई। 

 इस मामले की जब सूचना सीएससी बिलसंडा में मिली तो हड़कंप मच गया।  अधीक्षक द्वारा बुधवार को पीड़ित परिवार को अस्पताल बुलाया गया जहां पीड़ित परिवार के बयान लिए गए और स्टाफ नर्स के भी बयान लिए गए और एक एक जांच रिपोर्ट तैयार की गई जिसको उच्च अधिकारियों को दी जाएगी

 "जांच रिपोर्ट तैयार करके सीएमओ को दी जाएगी उनके निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।"- चन्द्रकुमार सीएचसी अधीक्षक बिलसंडा 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर