चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

 *प्रेस नोट बुलन्दशहर दिनाँक 29 सितम्बर, 2022*



*चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार।*

=============================

जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो केविरूद्धचलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 28.09.2022 को थाना रामघाट पुलिस द्वारा अभियुक्त राजू को चोरी की एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नम्बर यूपी-14 डीजे-6963 सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा बरामद मोटरसाइकिल को जनपद गौतमबुद्धनगर से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर 58 जनपद गौतमबुद्धनगर पर मुअसं-259/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत हैं। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना रामघाट पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*

1- राजू पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम रामघाट थाना रामघाट जनपद बुलंदशहर।

*बरामदगी-*

1- एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नम्बर यूपी-14 डीजे-6963

*गिरफ्तार करने वाली टीम –* 

1- उ0नि0 गंगा सिंह थाना रामघाट

2- का0 नकुल चौधरी, का0 अंकुश शर्मा, का0 पंकज कुमार


*मीडिया सेल बुलंदशहर*

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर