पड़ोसी के घर संदूक में मिला चार वर्षीय शनि का शव
पड़ोसी के घर संदूक में मिला चार वर्षीय शनि का शव॥
सिद्धार्थनगर! जनपद सिद्धार्थनगर के मोहाना थाना क्षेत्र के परसा बेलहरी गांव में चार वर्षीय मासूम बच्चे का शव बोरे में बंद मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बच्चा कल दोपहर से ग़ायब था। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनंद ने जानकारी देते हुए कहा कि पड़ोसी के घर मे रखे बक्से से शव को पुलिस ने मरामद कर लिया है।आरोपी पिता व उसकी 19 वर्षीय पुत्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी हुई है।
राष्ट्र नमन समाचार के लिए सिद्धार्थनगर से ब्यूरो चीफ असगर अली फैजी की रिपोर्ट
