गर्दन कटा शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

गर्दन कटा शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

बिजनौर

जिला बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्रान्तर्गत 29 सितम्बर को नगीना हाईवे के किनारे जैन के बाग में 16 वर्षीय युवक की आधी गर्दन कटा शव पड़े होने की सूचना मिली सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया तलाशी के दौरान मृतक की जेब से एम0एम0 इण्टर कॉलेज नगीना का परिचय पत्र मिला जिससे उसकी पहचान रोहित पुत्र सुभाष (जाति वाल्मीकि) निवासी काजीवाला नगीना के रूप में हुई मृतक के पास में बनी कोठरी के आस-पास शराब की बोतले व संघर्ष किये जाने के निशान मिले शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पुलिस अधीक्षक बिजनौर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्राधिकारी धामपुर मय पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहे परिजनों को सूचित कर दिया गया अभियोग पंजीकरण कार्यवाही जारी है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर