02 वांछित अभियुक्तों मनोज और प्रकाश को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार



*थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा, 02 नफर वांछित अभियुक्तों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया*



पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29.10.2022 को थाना फूलबेहड़ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 534/2022 धारा 380/457/411 भादवि0 में वांछित 02 नफर अभियुक्तों मनोज पुत्र रामकुमार व प्रकाश पुत्र रामकुमार को दुकान से चोरी हुए सामान सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।


*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*

1.मनोज पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम पड़रिया मजरा बरौला थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी

2.प्रकाश पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम पड़रिया मजरा बरौला थाना फूलबेहड़ जनपद खीरी

 

*दुकान से चोरी हुए सामान की बरामदगी सम्बन्धित विवरण-*

34 अदद रालेक्स कंपनी की लेक्टो क्रिमी टाफी, 02 अदद खुशहाल कम्पनी की आलू भुजिया नमकीन 5-5 रु0 वाले पैकेट, 09 अदद बीड़ी के बण्डल जिन पर 18 लिखा है, 06 अदद H-10 फिल्टर सिगरेट की डिब्बी, 02 अदद ऐक्टिव सितारा कंपनी के डिटर्जेन्ट पाउडर 5-5 रु0 वाले पैकेट, 13 अदद डबल ब्लैक तम्बाकू के पैकेट, 03 अदद पैकेट घोड़ा मार्का मुसा का गुल तम्बाकू, 01 अदद टूटा हुआ सीसीटीवी कैमरा, 01 अदद पेचकस, 01 अदद साइकिल का पुराना ताला, 01 अदद साइकिल की घण्टी, 02 अदद रिंच, 1200 रुपया नगद


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*

1. उ0नि0 अंकुर कुमार,थाना फूलबेहड़ 

2. हे0का0 बाल सुन्दर राणा 

3. का0 दारा सिंह यादव 

4. का0 नितिन कुमार

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर