जनपद शाहजहांपुर में राम का जीवन आज भी प्रासंगिक : सलोना कुशवाह

  जनपद शाहजहांपुर में राम का जीवन आज भी प्रासंगिक : सलोना कुशवाह 

--- निगोही में विधायक ने किया रामलीला मंचन का शुभारंभ

--- देवी देवताओं के स्वरूप में सजे झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट


निगोही। शुक्रवार को नगर में चलने वाली रामलीला मंचन का शुभारंभ विधवत पूजन अर्चन के साथ हो गया। इस अवसर पर विधायक ने रामलीला कमेटी के साथ मेला व मंचन का शुभारंभ किया। इससे पहले नगर में झांकीयों की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें देवी देवताओं के स्वरूप में सजे कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे।

      हर साल निगोही में लगने वाले रामलीला मेले का शुभारंभ इस वर्ष विधायक सलोना कुशवाहा के द्वारा किया गया। इससे पहले कमेटी पदाधिकारियों व विधायक ने हवन पूजन में आहुति डाली। विधायक ने अपने पुत्र व पुत्री के साथ देवी देवताओं स्वरूप में सजे कलाकारों का चंदन तिलक करके आरती उतारी। जिसके बाद नगर में झांकी भी निकाली गई। झांकी नगर के विभिन्न मार्गो से होकर निकली। जहां व्यापारियों व अन्य लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। झांकी संपन्न होने के बाद रामलीला का मंचन शुरू हुआ। मेले में तमाम तरह की दुकानें लगी हुई थीं। जहां आए हुए भक्तो ने खरीदारी भी की।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर