ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
ग्रेटर नोएडा भारतीय सद्भावना मंच आरएसएस के कार्यालय पर हुई मीटिंग
ग्रेटर नोएडा
भारतीय सदभावना मंच RSS के कार्यालय पर एक अहम मीटिंग हुई जिसमें चौधरी मुकर्रम प्रदेश संगठन मंत्री ने हाजी शमशाद सैफी को जिला संयोजक गौतम बुद्ध नगर और असजद चौधरी को जिला संयोजक सहारनपुर कारी अब्दुल जव्वाद को तहसील प्रभारी इमरान चौधरी को मीडिया प्रभारी बनाया गया।
चौधरी मुकर्रम ने लेटर जारी करके बधाई दी साध्वी मां कल्पना अरुंधती राष्ट्रीय संयोजिका के आदेश के
अनुसार लेटर जारी किए गए तथा भारतीय सद्भावना मंच RSS के कार्यकर्ताओं को बताया गया कि समाज सेवा करते रहें सभी धर्म एक समान है जहां कहीं भी किसी भी मनुष्य को कोई परेशानी हो या किसी वस्तु की आवश्यकता हो तब उसकी समस्या का समाधान करें उससे संबंधित विभाग को उसकी जानकारी दें अगर कोई कार्य आपके बस के बाहर है तब आप सद्भावना मंच के उच्चाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं भारतीय सद्भावना मंच हर संभव मदद के लिए प्रयास करेगा।