*चाइल्ड लाइन ने ग्राम जौरी में किया ओपन हाउस*

 *चाइल्ड लाइन ने ग्राम जौरी में किया ओपन हाउस* 



झाँसी !  परमार्थ समाज सेवी संस्थान के द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन परियोजना  के द्वारा ब्लाँक बडागाँव के ग्राम जौरी खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में एक ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिला झाँसी मुख्यालय से लगभग 32 किमी दूर इस गांव में चाइल्ड लाइन झाँसी ने अपनी पहुँच बनाई और बच्चो को 1098 की उपयोगिता के बारे में जानकारी के साथ चाइल्ड लाइन के कार्यो के बारे में विस्तार से बताया कि 1098 नम्बर बच्चो के लिए 24 घण्टे निशुल्क आपात कालीन फोन सेवा है जिस पर बच्चे किसी भी समय जरूरत पडने या परेशानी में फोन करके चाइल्ड लाइन से सहायता माँग सकते है , चाइल्ड लाइन टीम तत्काल 1 घण्टे के अन्दर सहायता के लिए उपस्थित मिलेगी । 

इस कार्यक्रम को करने के पीछे उद्देश्य है कि सम्बन्धित गाँव और आस –पास के क्षेत्र में बच्चो के बीच जाकर उनकी समस्य़ा को सुन सके , ग्राम जौरी खुर्द से प्राथमिक विद्यालय को  जाते समय बच्चो को गाँव के  रास्ते पानी से लवालव भरे होने के कारण बच्चो को विद्यालय जाने में कठनाई का सामना करना पडता है जैसे तैसे कुछ बच्चे विद्यालय आते है और कुछ बच्चे विद्यालय नही आते । ग्रामीणों  की माने तो इस बारे में गाँव स्तर से जिले स्तर तक शिकायत की जा चुकी है मगर प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी है । 

विद्यालय के सभी बच्चो और आस –पास के इलाके की महिलाओं को बदलते मौसम में सावधानियाँ बरतने को कहा गया  व  संचारी रोगों के नियत्रंण के   प्रति जागरूक किया जिसमें घऱ मे पानी जमा न होने देना प्रमुखता से बताया गया जिससे डेगूँ जैसे खतरनाक मच्छर व रोग से बचाव हो सके ,  बच्चो के साथ  ज्ञान बर्धक खेल खिलाकर मनोरंजन भी किया गया ।

सभी बच्चो और महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा  लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया , इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम से प्रभारी हेमन्त सिंह , टीम सदस्य अनुराधा सिंह , राखी , अरविन्द तिवारी ,  मंजू व सुनील कुमार उपस्थित  रहे ।

रिपोर्ट उत्तम चंद्र

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर