ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
*गाजियाबाद बृज विहार राधा कुंज में छठ पूजा को लेकर सभी घाटों पर जोरों से चल रहा है सफाई अभियान*
सूर्योपासना के महान पर्व छठ की तैयारियां वार्ड 68 (ब्रिज विहार राधा कुंज) में जोरों से शुरू हो रही हैं। भगवान सूर्य को अर्घ्य देने हेतु वार्ड के डी ब्लॉक पार्क तथा सी ब्लॉक पा
र्क में एक बड़ा छठ घाट निर्मित किया जा रहा है छठ पूजा समिति के कार्यकर्ताओ के साथ कार्य का शुभारंभ करते हुए पार्षद पूनम त्यागी एवं स्थानीय निवासी विभिन्न स्थानों पर निगम द्वारा किए जा रहे कार्य का निरीक्षण क्षेत्रीय पार्षद पूनम त्यागी द्वारा समय-समय पर किया जा रहा है पिछले 2 दिनों से पार्कों की सफाई और छठ घाटों के निर्माण कार्य का वार्ड 68 की पार्षद पूनम त्यागी लगातार निरीक्षण कर रही हैं