जनपद शाहजहांपुर में अवैध कब्जे का विरोध करने पर पब्लिक पर बंदूक लेकर दौड़ा दबंग

 जनपद शाहजहांपुर में अवैध कब्जे का विरोध करने पर पब्लिक पर बंदूक लेकर दौड़ा दबंग 

--- नाले पर पिलर खड़े कर लीटर डालने पर मोहल्ले वालो ने किया विरोध

--- अवैध रूप से कब्जा करने वालो ने पब्लिक पर फेंकी ईंट


संपादक जितेंद्र कुमार कश्यप के साथ बरेली मंडल प्रभारी नीतू कश्यप की विशेष रिपोर्ट




निगोही। नाले पर अवैध रूप से कब्जा कर लीटर डालने का विरोध करने पर पब्लिक पर दबंग से बंदूक लहरा कर दहशत फैला दी। विरोध कर रहे मोहल्ले वालो पर ईंट फेंकी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कब्जा कर रहे दबंग को हिरासत में ले लिया। हालाकि पुलिस ने उसके पास से बंदूक नहीं बरामद की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

       निगोही कस्बे के मोहल्ला आदर्शनगर में बाईपास के पास रहने वाले श्रीपाल राठौर और गुड्डू राठौर भाई हैं। दोनो मिलकर अपने मकान का निर्माण करवा रहे थे। आरोप है की श्रीपाल राठौर ने सरकारी नाले के ऊपर अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत से पहले उसपर पिलर खड़े करवा दी अब उसपर पक्का लिंटर डालने की तैयारी कर रहे थे। मोहल्ले वालो ने इसका विरोध किया। पहले कुछ लोग पहुंचे बाद में सैकड़ो की तादाद में लोग पहुंच गए। सभी ने लिंटर डालने का विरोध जताया। इस बीच श्रीपाल का पुत्र विशाल अपनी बंदूक लेकर छत पर चढ़ आया और सड़क पर विरोध जता रहे लोगो पर बंदूक सीधी कर दी। इसके साथ ही मुहल्ले वालो पर ईंटे भी फेंकी गई। इस बीच बंदूक लहराकर दहशत फैला रहे युवक का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विशाल को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने काम बंद करवा दिया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर