घाटों पर स्नानार्थियों के स्वागत के लिये बनाई गई रंगोली

 *घाटों पर स्नानार्थियों के स्वागत के लिये बनाई गई रंगोली*


मिर्जापुर। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशन में छठ पूजा त्यौहार के दृष्टिगत नगर के सभी प्रमुख घाटों पर आवश्यक तैयारियां पूर्ण करायी गयी। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की देख रेख में प्रत्येक घाटों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस व्यवस्था की गयी है। तैयारियो के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी श्री शुक्ल ने बताया कि छठ पूजन के लिये घाटों पर आने वाले स्नानार्थियो को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये। इसके लिये सभी प्रमुख घाटों जिसमें मुख्यतः बरियाघाट, नारघाट, पक्का घाट, ओलियर घाट सहित अन्य घाटों पर सभी बुनियादी सुविधायें मुहैया करायी गयी। उन्होने बताया कि पक्का घाट, बरयिा घाट तथा नार घाट पर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में स्थानानार्थियो के स्वागत के लिये प्रथम बार






रंगोली बनाया गया तथा अर्पण कलश की व्यवस्था की गयी हैं। उन्होने बताया कि प्रत्येक घाटों पर स्नान करते समय सुरक्षा के दृष्टिगत पानी में जालदार बैरीकेटिंग, चेजिंग रूम, शुद्ध पेयजल व्यवस्था हेतु टैंकर, मोबाइल टायलेट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, प्रकाश व्यवस्था, एम्बुलेंस, चिकित्सीय टीम, गोताखोर एवं एन0डी0आर0एफ0 टीम की भी तैनाती की गयी हैं। प्रत्येक घाटों पर नगर पालिका परिषद मीरजापुर के द्वारा अनवरत साफ सफाई कराने के लिये सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाकर सुनिश्चित करायी जा रही हैं। 

 अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक घाटों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा हैं। उन्होेने सभी मजिस्ट्रेटों व अन्य ड्यूटी में लगाये गये अधिकारियों कर्मचारियों को पूरी सर्तकता बरतने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता के द्वारा भी घाटों पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा हैं।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर