नरेश गुप्ता उर्फ रामनरेश कीलगभग 50 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई*




*थाना निघासन पुलिस द्वारा,14(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त नरेश गुप्ता उर्फ रामनरेश कीलगभग 50 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई*


पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही निरंतर रूप से की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 28.10.2022 को क्षेत्राधिकारी निघासन, प्र0नि थाना निघासन मय पुलिस बल व तहसीलदार निघासन मय राजस्व टीम की संयुक्त टीम द्वारा गैंगस्टरअभियुक्त नरेश गुप्ता उर्फ रामनरेश पु्त्र स्व0 शिव प्रसाद नि0 कृपाकुण्ड मजरा बंगलहाकुटी थाना निघासन जनपद खीरी की अपराध से अर्जित लगभग 50 लाख रुपये कीमत की चल-अचल सम्पत्ति कुर्क की गई। अभियुक्त रामनरेश आर्थिक व भौतिक लाभ लेने हेतु अपमिश्रित शराब का निष्कर्षण व बिक्री जैसे अपराध को कारित करने का अभ्यस्त अपराधी है।


*कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण-*

कुल लगभग 50 लाख रुपये की सम्पत्ति (01 पक्का मकान, 06 पक्की दुकानें व 1500 स्क्वायर फीट जमीन)


*जब्तीकरण की कार्यवाही करने वाली टीम-*

1. क्षेत्राधिकारी निघासन, श्री संजय नाथ तिवारी

2. प्र0नि0 थाना निघासन, श्री चन्द्रभान यादव मय पुलिस टीम

3. तहसीलदार निघासन, श्री भीम प्रसाद मय राजस्व टीम

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर