कुछ इस तरह मनाया गया संविधान दिवस

कुछ इस तरह मनाया गया संविधान दिवस


झांसी 

 संविधान दिवस के मौके पर आज पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी क्रम में 26 नवंबर को झांसी में कई जगह संविधान दिवस मनाया गया सद्भावना मिशन के सदस्यों ने  संविधान की प्रस्तावना पढ़ी.

 नीतू वर्मा ने संविधान पर सदस्य को सम्बोधित करते हुए संविधान दिवस के उद्देश्यों एवं संविधान के मूल तत्वों पर प्रकाश डाला. संविधान में दिए गए कर्तव्यों पर चलने के लिए सभी को उन्होंने प्रेरित किया

इस अवसर पर सद्भावना मिशन के अध्यक्ष माबूद अली और संरक्षक सलाहकार केदार राय जी ने भारत के संविधान विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान दिया. माबूद अली और केदार राय जी ने संविधान रचना, प्रस्तावना, मूल सिद्धांत, संवैधानिक मूल्य, मौलिक अधिकार और मौलिक कर्तव्यों का विशेष वर्णन किया. उन्होंने अपने व्याख्यान में अब तक किए गए मुख्य संशोधनों की



भी चर्चा की. इस दौरान भारतीय एकता सद्भावना मिशन के तत्वाधान में  नीतू वर्मा के संयोजन में आर आर अंबेडकर फार्म झांसी में संविधान दिवस मनाया गया  जिला अध्यक्ष माबूद अली जी और संरक्षक सलाहकार श्रीमान केदार राय जी  जिला अध्यक्ष माबूद अली, केदार राय, संतोष कुमार, मुज्जफर हासमी,शमी हैदर,शमीम सिद्दीकी, नरेंद्र कुमार, वीरू साहू, सुनील बौद्ध, सुरेश,हल्की,अमरजीत सिंह, अंगद राजपूत उपस्थित रहे संचालन अनिल(अन्नू) और अंत में आभार शमीम सिद्दीकी जी ने किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर