ई रिक्शा चालक और टू व्हीलर वाहन वाले धज्जियां उड़ाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कसा शिकंजा ट्रैफिक इंस्पेक्टर चौक जमानत अब्बास द्वारा लगाया गया वाहन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट फराटा भरने वालों पर की कार्यवाही बिना नंबर प्लेट की कई गाड़ियों को किया गया सीज जॉइंट सीपी (एल ओ) बब्लू कुमार,एसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
संविधान दिवस पर थाना प्रभारी ने दिलाई शपथ
सौरिख कन्नौज संविधान दिवस के उपलक्ष्य मे थाना प्रभारी द्वारा थाना परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ लेखपालो को दिलाई गयी शपथ सौरिख थाना परिसर
मे संविधान दिवस पर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने मौजूद पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद लेखपाल व आए हुए लोगों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई इस दौरान उपनिरीक्षक संजय शुक्ला सुभाष चंद्र आलम सिंह रोबिन सिंह विनीत वर्मा कासटेवल दिलीप चौहान हरीश रीतेश प्रजापति आदित्य तिवारी अजय महिला कासटेवल बंदनाजयोती कोमल राजेश्ररी अर्चना वही राजस्व निरीक्षक कृष्ण पाल सिंह लेखपालो मे आशीष अवस्थी राजेश सोनकर गौरव विक्रम सिंह मौजूद रहे
कन्नौज ब्यूरो चंद्रकांत पाठक