बच्चों का बुजुर्गों ने मनाया राष्ट्रीय संविधान दिवस

 बच्चों का बुजुर्गों ने मनाया राष्ट्रीय संविधान दिवस


चन्दौली

जनपद के विभिन्न विद्यालय व संस्थाओं में संविधान दिवस के अवसर पर साथी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मेंआज 26 नवंबर को ग्राम पंचायत बसौली में संविधान मित्रों,किशोरियों और स्कूल के बच्चों के साथ संविधान दिवस मनाया गया इस अवसर पर त्रिभुवन ने संविधान के चारों मूल्य पर विस्तार से प्रकाश डाला कहां कि हमारा संविधान चार मूल्यों पर टिका है इन्हीं मूल्यों के आधार पर हमें जीवन जीना है सभी को स्वतंत्रता होनी चाहिए समानता का अवसर मिलना चाहिए किसी के अधिकार का हनन होता है तो कानून के दृष्टिकोण से उसे न्याय मिलना चाहिए हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि किसी के साथ अन्याय होता है तो उसे न्याय दिलाने में मदद करें वही रामविलास ने कहा कि संविधान केवल एक किताब मात्र नहीं है हमें अपने जीवन में भी इसे उतारना है और इसके प्रति अन्य लोगों को भी जागरूक करना है तभी हम सभी को न्याय मिल पाएगा इस अवसर पर बच्चों के साथ कला की प्रतियोगिता भी कराई गई जिसमें बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से चारों मूल्यों को प्रदर्शित किया और सबके समक्ष प्रस्तुत किया इस दौरान धर्मेंद्र, गणेश, श्रीराम, रिंकू,बंशराज, नितीश, प्रतिमा,आकांक्षा, गुंजा, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला अधिवक्ता संघ लखीमपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में निर्वाचित- अध्यक्ष- विनय कुमार सिंह उपाध्यक्ष- सरोज कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष- उत्तम कुमार राज कोषाध्यक्षण- . प्रमोद पटेल महामंत्री-- मनोज जायसवाल सयुंक्त मंत्री-- 1.गौरव वाजपेयी 2.सुखवीर सिंह 3.अजय शुक्ला गवर्नेस कौंसिल-- 1.विकास निषाद 2.प्रदीप यादव 3.योगेंद्र शुक्ला

पोस्टमार्टम हाउस में सफाई कर्मचारी और महिला के वायरल अश्लील वीडियो पर पुलिस ने की कार्यवाही संबंध बनाने वाली महिला भी गिरफ्तार।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फर्जी पत्रकारों के खिलाफ जारी किए आदेश, अब देश भर में होगी एफआईआर